मृतकों का पार्थिव शरीर लेकर ग्राम अंजोरीपाली पहुंचे विधायक उमेश पटेल

रायगढ़ , 20 अप्रैल (हि.स.)।बीते शुक्रवार को उड़ीसा के झारसुगुड़ा जिला के थाना रेंगाली अंतर्गत पथरसेनी मन्दिर दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की नाव महानदी में पलट गई थी। इस हादसे में खरसिया ब्लॉक के अंजोरीपाली गांव के 07 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का शव चांटीपाली सामुदायिक केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। जहां शनिवार पोस्टमार्टम के बाद पीएम के बाद शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

शनिवार सुबह से खरसिया विधायक उमेश पटेल परिजनों की मदद के चांटीपाली में मौजूद रहे। जहां उन्होंने झारसुगुड़ा जिला प्रशासन से वार्तालाप कर त्वरित पोस्टमार्टम के लिए निवेदन करते हुए जरूरी प्रक्रिया पूरी की और मृतकों के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के जरिए अंजोरीपाली के अपने साथ लेकर रवाना हुए। दोपहर करीब 3 बजे उमेश पटेल, मृतकों का पार्थिव शरीर लेकर अंजोरीपाली पहुँचे और परिजनों के साथ दु:ख साझा करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर