मुंबई में भाजपा कार्यालय में आग लगने से सनसनी, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण मुंबई में स्थित नरीमन प्वाइंट इलाके में स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में रविवार दोपहर को अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बताया गया कि आग लगने के समय विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सहित तकरीबन सौ से अधिक कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद थे।घटना के संबंध में राहुल नार्वेकर ने पत्रकारों को बताया कि कार्यालय की रसोई में रविवार होने की वजह से वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी आग लग गई थी। इसकी भनक लगते ही कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। मरीन ड्राईव पुलिस स्टेशन की टीम भाजपा कार्यालय में लगी आग के कारणों की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

   

सम्बंधित खबर