हुंडई ने जम्मू-कश्मीर में अपने नेटवर्क का विस्तार किया

जम्मू। स्टेट समाचार
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, एचएमआईएल, ने मंगलवार को एनएच 44, ग्रेटर कैलाश, जम्मू में स्थित ‘फेयरडील ऑटोमोटिव हुंडई’ की एक नई सुविधा का उद्घाटन किया। सलीम बख्शी और रोहित गंडोत्रा द्वारा प्रचारित, फेयरडील ऑटोमोटिव हुंडई एक अत्याधुनिक सुविधा है जो लगभग 36,800 वर्ग फुट के कुल निर्मित क्षेत्र में फैली हुई है। नई डीलरशिप के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, यूं बोक ह्वांग, सलाहकार समूह-उत्तर क्षेत्र, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और अनीश अग्रवाल, जोनल बिजनेस हेड, उत्तरी क्षेत्र ने कहा, ‘‘जम्मू हुंडई मोटर इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। हमें जम्मू शहर में अपने डीलर पार्टनर, ‘फेयरडील ऑटोमोटिव हुंडई’ की नई सुविधा का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है, जो भारत में हमारे शोरूम नेटवर्क को 601 तक ले जाएगा।’’

   

सम्बंधित खबर