रायपुर के रामनगर टंकी में लगेगा हाइड्रेंट

रायपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को रामनगर स्थित भारत माता टंकी में हाइड्रेंट लगाने हेतु अधिकारियों ने जायजा लिया। यहां टंकी या मेन राइजिंग लाइन में हाइड्रेंट लगाया जाएगा।

गुढ़ियारी में बिजली विभाग के यार्ड में आगजनी के घटना के समय निगम द्वारा मेन राइजिंग लाइन की वाल को तोड़कर नाली बनाकर पानी से आग बुझाने का कार्य किया गया था। इस घटना का जायजा लेते समय निगम आयुक्त मिश्रा ने निर्देश दिए कि टंकी में यदि हाइड्रेंट लगा होता तो पानी निकालने में सहूलियत होती साथ ही इस टँकी के अलावा जिस भी टंकी में हाइड्रेंट ना लगा हो उनका सर्वे कर वहां हाइड्रेंट लगाने के निर्देश दिए थे।

आज रामनगर स्थित भारत माता टंकी का निगम के फिल्टर प्लांट के अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर और कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने निरीक्षण किया। फरेंद्र ने बताया कि इस जगह पर हाइड्रेंट लगाने के लिए दो तरह से विचार किया जा रहा है। यहां टंकी में या फिर नीचे मेन राइजिंग लाईन के नीचे हाइड्रेंट लगाने का परीक्षण कर जल्द ही हाइड्रेंट लगा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर