लोकसभा चुनाव : 25 सीटों पर 5 करोड़ मतदाता, 12 लाख से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर

अहमदाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा के आम चुनाव को लेकर गुजरात में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। तीसरे चरण में 7 मई को गुजरात की सूरत छोड़कर सभी 25 लोकसभा सीटों पर के लिए राज्य के करीब 5 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें करीब 12 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। सूरत लोकसभा सीट भाजपा ने निर्विरोध जीत ली है।

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि 15 मार्च तक आवेदन करने वाले सभी नागरिकों को ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक फोटो पहचान पत्र) कार्ड का वितरण कर दिया गया है। जिनके पास ईपीआईसी कार्ड नहीं है, वह ई-ईपीआईसी का प्रिंट को भी पहचान पत्र के रूप में पेश कर सकता है, जो कि मान्य होगा। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) लोगों के घरों तक वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप पहुंचाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को अहमदाबाद में दूसरा स्टेट लेवल पोस्टल बैलेट एक्सचेंज फेयर आयोजित किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त जनरल आब्जर्वर की मौजूदगी में 27 अप्रैल तक ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन, 5 मई को पोलिंग स्टाफ का तीसरा रेंडमाइजेशन होगा। भारती ने बताया कि जनवरी, 2024 में जारी हुई नई मतदाता सूची में 3 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हुए हैं। वहीं 22 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए 266 उम्मीदवार और विधानसभा के उपचुनाव के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सूरत लोकसभा सीट पर एक ही उम्मीदवार मैदान में होने से उन्हें निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के लिए 7 मई को होने वाले मतदान में राज्य के 4,97,68,677 मतदाता वोटिंग करेंगे। वहीं 18 से 19 साल के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 12,20,438 हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में 2,5616540 पुरुष मतदाता और 24150603 स्त्री मतदाता हैं। इसके अलावा 18 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 11606188 है। राज्य में कुल 49,140 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनील

   

सम्बंधित खबर