शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले पर बोली मुख्यमंत्री : मुझे नहीं पता कौन सा डिपार्मेंट किस तरह से नौकरी देता है

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले पर बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजीबो-गरीब सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि कौन-सा विभाग कैसे नौकरी देता है यह मुझे नहीं पता। मुझे इसकी परवाह भी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि 26 हजार लोगों की नौकरी रद्द करने का हाई कोर्ट का जो फैसला है वह गलत है। पूर्वी बर्दवान के आउशग्राम में बैठक से सीएम ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 26 हजार नौकरियां रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले से उन्हें बुरा लगा। मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस बार बंगाल में स्कूल बंद रहने चाहिए क्योंकि बहुत सारे शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी अपनी नौकरी खो चुके हैं।

बुधवार को ममता ने आउशग्राम हाई स्कूल के फुटबॉल मैदान में बोलपुर के तृणमूल उम्मीदवार असित कुमार मल के समर्थन में रैली की। वहां उनके भाषण में एसएससी को लेकर हाईकोर्ट के सोमवार के फैसले का विषय उठा। उन्होंने दावा किया कि कोर्ट के इस फैसले के पीछे भाजपा की साजिश है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर