भाजपा की महिली उम्मीदवार पल आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

कोलकाता, 25 अप्रैल (हि.स.) । मालदा दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी उर्फ निर्भया दीदी के खिलाफ अभिषेक बनर्जी की ओर से आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी नेता शिशिर बाजोरिया के हस्ताक्षर के साथ गुरुवार को यह शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें अभिषेक बनर्जी की ओर से बुधवार को एक जनसभा के दौरान निर्भया दीदी के लिए इस्तेमाल किए गए बेहया शब्द का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि यह महिलाओं का अपमान है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी अभिषेक बनर्जी के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, हम अपने विधायक और मालदा दक्षिण से उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के खिलाफ अभिषेक बनर्जी द्वारा की गई महिला विरोधी और निंदनीय टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। एक महिला को बेशर्म (बेशर्म) कहना उनकी क्लास और परवरिश को दर्शाता है। साथ ही टीएमसी और अभिषेक बनर्जी (बंगाल के सीएम के मुंहफट भतीजे) और शेख शाहजहां जैसे बलात्कारियों और अनुब्रत मंडल जैसे गुंडों के रक्षक, शायद यह नहीं जानते कि उनके नाम के साथ जुड़ा निर्भय शब्द मालदा में निर्भया ग्राम के निर्माण के कारण है। यहां महिलाओं को बलात्कार और तस्करी से बचाने की वजह से उन्हें यह नाम मिला है। उन्होंने बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के अपने दम पर यह काम किया। महिलाओं का अपमान टीएमसी के लिए शर्मनाक है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर