घर में लगी आग, बुजुर्ग महिला को दमकल टीम ने बचाया

हरिद्वार, 25 अप्रैल (हि.स.)। रुड़की में जादूगर रोड स्थित एक मकान में गुरुवार को अचानक आग लग गयी। पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने आग बुझाते हुए घर में से वृद्ध महिला काे सकुशल बाहर निकाल लिया।

सिविल लाइन जादूगर रोड स्थित आनंद विला के मकान नंबर 399/15। में गुरुवार सुबह आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आईं दमकल विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मोटर फायर इंजन से दो हौज पाइप के जरिए घर के अंदर लगी आग को बुझाया। जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर पर एक लाचार बुजुर्ग महिला थी और घर में दो गैस सिलेंडर मौजूद थे। जो किसी भी वक्त फट सकते थे। अग्निशमन के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बुजुर्ग महिला और दोनों गैस सिलेंडरों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हालांकि घर में एसी, स्टेबलाइजर, रजाई-गद्दे और अन्य घरेलू सामान आदि जलकर राख हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का निरीक्षण किया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर