धमतरी, 1 दिसंबर (हि.स.)।जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 68.20 क्विंटल धान जब्त किया है। ग्राम खपरी–जोरातराई मार्ग पर छाती की ओर ले जाए जा रहे 168 कट्टा धान को काेचिया धनेश्वर सिंह, निवासी सेमरा (मि.), सिलौटी द्वारा किसानों से अवैध रूप से खरीदा गया पाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने वाहन और धान की जांच की, जहां काेचिया द्वारा किसी भी प्रकार का अनुमति पत्र या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
प्रशासनिक निर्देशों के तहत मंडी शुल्क एवं वैधता परीक्षण के लिए ट्रैक्टर को धान सहित जब्त कर थाना परिसर लाया गया। घटना स्थल पर पंचनामा तैयार कर उपस्थित पंचों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। प्रारंभ में काेचिया द्वारा वाहन को थाना अभिरक्षा में रखने का अनुरोध किया गया, किंतु बाद में इसे मंडी परिसर में रखने का आग्रह किया गया।
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध धान खरीदी, भंडारण और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य प्रणाली को सुरक्षित रखने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए अनियमितताओं में संलिप्त किसी भी व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, राजस्व अमले और पुलिस दलों को सतत पेट्रोलिंग तथा संदिग्ध वाहनों की अनिवार्य जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपना धान केवल अधिकृत समितियों को ही बेचें तथा किसी भी प्रकार की अवैध खरीद–फरोख्त की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



