मयनागुड़ी में राशन व्यवस्था की ई-केवाईसी 99 प्रतिशत पूरी, अधिकारियों ने दी जानकारी
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जलपाईगुड़ी, 03 दिसंबर (हि.स.)। मयनागुड़ी में राशन व्यवस्था से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। बुधवार को मयनागुड़ी ब्लॉक के खाद्य निरीक्षक राजेश पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 99 प्रतिशत और नगर पालिका क्षेत्र में 99.30 प्रतिशत राशन कार्डधारियों ने ई-केवाईसी करवाया है। यह प्रक्रिया राशन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि जो लोग मजदूरी या अन्य कारणों से राज्य के बाहर रहते हैं, उन्हें भी ई-केवाईसी को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे स्वयं ऑनलाइन माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें FOOD.WB.GOV.IN पोर्टल पर जाकर Self Service विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘Link Aadhaar with Ration Card’ विकल्प चुनकर आधार और राशन कार्ड को लिंक किया जा सकता है। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करते ही ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
राशन दुकान पर कार्डधारी अपने नाम के पास दिखने वाले रंगीन संकेतों से भी अपनी कार्ड की स्थिति समझ सकते हैं। नीला निशान दर्शाता है कि जल्द ई-केवाईसी करवाना आवश्यक है। लाल निशान का अर्थ है कि कार्ड फिलहाल निष्क्रिय हो चुका है, जबकि हरा निशान यह बताता है कि कार्ड पूरी तरह सक्रिय और मान्य है।
मयनागुड़ी ब्लॉक में कुल 60 राशन डीलर और तीन लाख 22 हजार राशन लाभार्थी हैं। अधिकारियों का मानना है कि ई-केवाईसी प्रक्रिया लगभग पूरी होने से क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली और अधिक सुचारू तथा लाभकारी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



