गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में 194 सुपरवाइजर कराएंगे पीएचडी
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
विवि से संबंधित कॉलेजों में पीएचडी की कुल 587 सीटें: कुलसचिव
मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से संबद्ध महाविद्यालयों में 194 सुपरवाइजर पीएचडी करा सकेंगे। विवि ने इनकी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 3 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू कर दिया जाएगा। साक्षात्कार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। 473 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जाएगा। इसको लेकर विवि ने तैयारियां पूरी कर ली है।
विवि के कुलसचिव गिरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कांठ रोड स्थित गुरु जम्भेश्वर विवि के कैंप कार्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए कुल 473 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। विवि से संबंधित कॉलेजों में पीएचडी की कुल 587 सीटें हैं। कुलसचिव गिरीश कुमार द्विवेदी ने कि प्रवेश परीक्षा में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का विषयवार साक्षात्कार होगा। इस दौरान अनुपस्थित अभ्यर्थियों को कोई दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का साक्षात्कार है उनका नाम विवि की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। इसके साथ ही कैटेगरी के हिसाब से पीएचडी की सीटों की संख्या जारी कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



