अमरनाथ यात्राः 6,388 श्रद्धालुओं का 14वां जत्था कश्मीर रवाना

रनाथ यात्रा  7,000 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों का 12वा जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना


जम्मू, 15 जुलाई । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6,388 तीर्थयात्रियों का 14वां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री आज सुबह 248 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। इस जत्थे में 4886 पुरुष, 1308 महिलाएँ, 15 बच्चे, 158 साधु और 21 साध्वियाँ शामिल थीं।

कुल 6,388 तीर्थयात्रियों में से 2,501 तीर्थयात्री आज सुबह बालटाल आधार शिविर और 3,887 पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए जहाँ से वह पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

   

सम्बंधित खबर