ऐतिहासिक ढेकियाखोवा बरनामघर में महापुरुष माधवदेव की जयंती का आयोजन
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

जोरहाट (असम), 12 जून (हि.स.)। गुरुवार काे महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के एक प्रमुख शिष्य तथा नव वैष्णव धर्म के प्रचारक महापुरुष श्रीश्री माधवदेव का जन्मोत्सव है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रातः से ही नाम-प्रसंग शुरू हो चुका है। राज्य के अन्य स्थानों के साथ-साथ पूर्व जोरहाट के एक प्रमुख पीठ महापुरुष माधवदेव द्वारा स्थापित ऐतिहासिक ढेकियाखोवा बरनामघर में उल्लास और उत्साह के साथ गुरुजन की जयंती मनाई जा रही है।
सुबह उषा कीर्तन, अक्षय दीपक तेल अर्पण, नाम प्रसंग, दिहा नाम आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के बाद जनता के सहयोग से भागवत भ्रमण और सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गयी। उक्त कार्यक्रम में ढेकियाखोवा क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ समग्र उपरी असम के कई भक्ति वैष्णव भाग ले रहे हैं। हरिनाम की ध्वनि से पूरा वातावरण मुखरित हो गया है। आयोजकों ने बताया है कि शोभायात्रा के बाद मुख्य नाम और उसके बाद एक धर्मालोचन सभा, प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान और महापुरुषों की अमर कृति के बारे में चर्चा तथा रात तक भावना का प्रदर्शन किया जाएगा। महापुरुष माधवदेव की जयंती के अवसर पर ढेकियाखोवा में एक धार्मिक परिवेश में लोग सराबोर हैं। -----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय