ठाणे-बोरीवली सुरंग लंबाई बढ़ने से प्रदूषण मुक्त होगा क्षेत्र
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

मुंबई,15जून ( हि.स.) । राज्य में-ठाणे-बोरीवली मार्ग के निवासियों ने संतोष व्यक्त किया है कि नई सुरंग को मुल्लाबाग के बजाय सत्यशंकर दीवार तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के कारण यातायात की भीड़, धूल और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही यह क्षेत्र प्रदूषण मुक्त होगा।ठाणे-बोरीवली जुड़वाँ सुरंग परियोजना प्रभावित लोगों के संगठन की ओर से आज रविवार, 15 जून को मुल्लाबाग में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति आभार और अभिनंदन किया गया।सांसद नरेश म्हास्के इस मौके पर स्वयं उपस्थित थे ।
ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना के कारण मुल्लाबाग में पाँच इमारतों में रहने वाले निवासियों को यातायात की भीड़, धूल और ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा था। निवासियों ने यहाँ काम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध को ध्यान में रखते हुए सांसद नरेश म्हास्के की पहल पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निवासियों और एमएमआरडी अधिकारियों के साथ मंगलवार को सह्याद्री गेस्ट हाउस में इस मुद्दे पर एक विशेष बैठक की है। आज इस बैठक में मुल्लाबाग निवासी संघ के प्रतिनिधियों की शिकायतें सुनी गई और उनकी समस्याओं को समझा गया। फिर उनकी मांग के अनुसार मुल्लाबाग की बजाय सुरंग को सत्यशंकर दीवार तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस मार्ग पर यातायात की भीड़ और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वर्तमान में कन्वेयर बेल्ट पर परिवहन किए जा रहे सड़क के मलबे को ढकने और बाद में परिवहन करने का निर्णय लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा