जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भाजपा विधायक पर लगाया धमकाने का आरोप

-विधायक ने कहा ट्रांसफर कराने की बात कही, नहीं दी धमकी- ठेकेदारी के काम का पेमेंट नहीं कर रहें डीईओ पटना, 20 फरवरी (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के पारु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अशोक सिंह पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ ) ने धमकाने का आरोप लगाया है। डीईओ ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से की है।

इस मामले में पारु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक अशोक सिंह से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग शिक्षा विभाग में ठेकेदारी किए हैं । लाखों रुपये लोग अपना लगाकर बैठे हैं किसी को पेमेंट नहीं मिल रहा है । इस बात को लेकर पूर्व में मेरे द्वारा मुजफ्फरपुर डीएम को शिकायत की गई थी तो डीएम साहब ने भी फोन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा था कि पेमेंट समय से सबका कर दीजिए। लेकिन उसके बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। जिसके बाद पुनः कई दिन बीतने पर हमने जब कॉल किया तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पेमेंट हम नहीं करेंगे हमको डीएम से लिखित दिलवा दीजिए तब पेमेंट करेंगे

विधायक अशोक सिंह ने बताया कि हमने यह कहा है कि लगातार शिक्षक से लेकर ठेकेदार और आम जनता आपसे परेशान हैं। कृपया कर अपना तबादला अन्य जिला में कर लीजिए। मुजफ्फरपुर को छोड़ दीजिए । यही बात हमने कही है । किसी प्रकार की कोई धमकी देने की बात नहीं है। यह जिला शिक्षा पदाधिकारी भ्रष्ट है। हम इसकी शिकायत लिखित में विधानसभा तक पहुंचाएंगे। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए आज तक ऐसा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर में कई टर्म से हम विधायक हैं लेकिन देख नहीं है। बिना पैसा का कोई काम ही नहीं करता है और हमारी सरकार के बदनामी होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ हमेशा हम विरोध करते हैं और करेंगे अगर हमारी जनता जो हमें वर्षों से विधायक की कुर्सी पर बैठ कर रखा है उसे दिक्कत होगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।

विधायक अशोक सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को जहां लिखित शिकायत देना हो दे। हमने जो कहा है वह बता दिया है ।यह शिक्षा पदाधिकारी ऐसा है जो अपने जिला के जिलाधिकारी की बात नहीं मानता है हम लोग तो विधायक है।

अशोक सिंह ने बातचीत में कहा इससे या साफ प्रतीत होता है कि पदाधिकारी अपने हिसाब से काम कर रहे हैं ।अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के बीच छिड़े विवाद में निष्कर्ष क्या निकलता है। फिलहाल भाजपा विधायक अशोक सिंह ने यह साफ कर दिया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है करवाई कराकर ही रहेंगे।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर