सहरसा,14 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के स्थानीय गांधी पथ स्थित यूबीएन होटल परिसर में न्यू वॉरियर्स क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से खिलाड़ियों का डब्लूपीएल ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम उप मेयर गुड्डू हयात ने संबोधित कर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया।उन्होंने कहा कि कोशी क्षेत्र में आईपीएल की तर्ज पर नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन कर उंची बोली लगाई गई है।साथ ही पूरे बिहार के सभी जिलों से आये खिलाड़ी एवं आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में बिहार भर से खिलाड़ी इस ऑक्शन में भाग लिया वहीं बतौर फ्रेंचाइजी एसएफ पब्लिक स्कूल,स्टार ब्रिक्स, बिहार ऑप्टिकल्स, हॉलीवुड क्लॉथ एंड टेलर और एलिगेंट स्टील शामिल रहे।वही न्यू वॉरियर्स क्रिकेट एकेडमी के मोहम्मद आफताब ने बताया की पिछले कई वर्षों से बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में प्रशिक्षण दे रहा हूं।
इसी कड़ी में सहरसा में पहली बार डब्लूपीएल ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस ऑक्शन कार्यक्रम में कुल पांच टीम एसएफ पब्लिक स्कूल ,स्टार ब्रिक्स ,बिहार ऑप्टिकल्स,हॉलीवुड क्लॉथ एंड टेलर ,एलिगेंट स्टील का मैच जल्द ही नम्बर माह से शुरू किया जायेगा।आगें मोहम्मद आफताब ने कहा की इस कोसी के इलाके में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है सही समय पर उन प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने की।हमारा मकसद है की कोसी के इलाके से ज्यादा से ज्यादा बच्चा को क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण देकर उसे जिला,राज्य और देश स्तर पर खेलने के लायक बनाया जा सकें। ऑक्शन में नगर निगम के डिप्टी मेयर उमर हयात उर्फ गुड्डू,नसीम आलम,मोहम्मद तबिश, मोहम्मद शाहनवाज,मोहम्मद जावेद, तोहिद आलम,बाबू ,सुमन कुमार ,मन्नु सिंह,राजीव कुमार,मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद महताब,अफ़रोज़ केसर, मोहम्मद आफ़ताब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार