सोनपुर मेला अपराध निरोध गोष्ठी में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर

गोष्ठीगोष्ठी

सारण, 18 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मद्देनज़र, विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सोनपुर मेला के अस्थायी पुलिस केन्द्र, कैम्प में अक्टूबर माह की एक महत्वपूर्ण अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, साइबर, यातायात, तीन परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल हुए।

गोष्ठी का मुख्य फोकस विधि-व्यवस्था संधारण, अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर रहा। इस दौरान चलाए गए विशेष अभियान के तहत, माह-अक्टूबर में कुल 1649 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें हत्या के प्रयास के 121, मद्यनिषेध के 664 और वारंट से सम्बंधित 563 अभियुक्त शामिल हैं। साथ ही, 1467 वारंट और 71 कुर्की का निष्पादन भी किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर विशेष रूप से विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। सभी पदाधिकारियों को मेला क्षेत्र में लगातार गश्त करने, भीड़ पर पैनी नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया है। मुख्य मार्गों पर वाहनों की गति नियंत्रित करने और जाम की स्थिति बनने पर तत्काल बेहतर यातायात संधारण सुनिश्चित करने को कहा गया है। लापता बच्चों और बुजुर्गों के लिए हेल्पडेस्क को सक्रिय रखने, माइक से नियमित घोषणाएं करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की दृश्यमान उपस्थिति बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान समस्त थानाध्यक्षों को दैनिक आधार पर अपने थाना क्षेत्रों में प्लान ड्यूटी करवाने तथा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। विशेष रूप से रात्रि गश्ती और वाहन चेकिंग के दौरान मास्क, गमछा, या मफलर पहने संदिग्ध व्यक्तियों और 'बाईकर्स गैंग' पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

अनुसंधान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, थाना परिसर में डायरी राइटिंग कैम्प लगाकर सभी लंबित कांडों का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही, वारंटी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर वारंट, सम्मन, कुर्की का निष्पादन और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए, सभी थानाध्यक्षों को 'नो योर पुलिस प्रोग्राम' और 'जनता दरबार' आयोजित करने का आदेश दिया गया है। थाना में शिकायत, सुझाव पेटी को प्रतिदिन खोलकर देखने और जनता की शिकायतों का त्वरित निवारण करने को कहा गया है। इसके अलावा, थानों में आने वाले आगंतुकों के साथ नम्र एवं शालीन व्यवहार रखने और उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर