सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर (हि.स)। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फूड डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर युवक को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम सुजीत हाजरा है। वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 1 किलो 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित बीते कई वर्षों से सिलीगुड़ी शहर में एक नामी फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा था। इसी पेशे की आड़ में वह मादक पदार्थों की सप्लाई करता था।
मंगलवार देर रात आरोपित भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर खोरीबाड़ी की ओर आ रहा था, जहां उसे सौंपने की योजना थी। गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने डुमरिया इलाके में घेराबंदी कर उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान फूड डिलीवरी बैग से करीब 1 किलो 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसके बाद आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



