राज्यपाल ने रेडक्रॉस की आपदा राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- Admin Admin
- Jul 09, 2025

देहरादून, 09 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने बुधवार को राजभवन परिसर से राज्य के सभी जनपदों के लिए भारतीय रेडक्रॉस समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई आपदा राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भारतीय रेडक्रॉस समिति, नई दिल्ली की ओर से उपलब्ध आपदा राहत सामग्री के पांच वाहनों में कम्बल, तिरपाल, किचेन सेट और अन्य जरूरी सामान है, जो जरूरतमंदों को जरूरत के समय सम्बंधित जिलों की रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह मानवीय सहायता का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो आपदा के समय राहत पहुंचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में रेडक्रॉस समिति की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसी संस्था है जो निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सहायता करती है।
राज्यपाल ने रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस राहत सामग्री को प्रदेश के सभी जनपदों की जिला रेडक्रॉस समितियों के माध्यम से उचित पात्रों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचाएं, ताकि इसका समुचित उपयोग हो और यह वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे। राज्यपाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रेडक्रॉस से जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखण्ड डॉ.नरेश चौधरी, वाईस चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखण्ड डॉ.आनन्द भारद्वाज, सदस्य मैनेजिंग कमेटी, जनपद देहरादून डॉ.मनोज वर्मा, सीएमओ मनोज शर्मा, सदस्य मैनेजिंग कमेटी मो.ओबेदुल्ला अंसारी, चिकित्साधिकारी राजभवन डॉ.महावीर त्यागी एवं डॉ.ए.के.सिंह सहित रेडक्रॉस समिति के वॉलेंटियर उपस्थित रहे।
----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार