
रांची, 12 अप्रैल (हि.स.)।
आदिवासी समन्वय समिति के नेतृत्व में शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से शनिवार को राजभवन के पास धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल संतोष गंगवार के नाम पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मेकन से सिरमटोली चौक तक बन रहे फ्लाईओवर के रैंप को आदिवासियों के आस्था का केंद्र केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली के पास उतारा जा रहा है। इसके चलते सरहुल जुलूस में मात्र 25 प्रतिशत लोग ही सरनास्थल तक पहुंच पाए। साथ ही कहा गया कि यदि सरना स्थल के समीप से रैंप नहीं हटाया गया तो किसी भी वर्ष दुर्घटना हो सकती है। इसलिए इस संबंध में राज्यपाल आदिवासी समुदाय की धार्मिक भावनाओं की कद्र करते हुए राज्य सरकार को रैम्प हटाने का निर्देश दें।
वहीं समिति के अन्य मांगों में मरंगबुरू पारसनाथ पहाड़ संथाल आदिवासियों को वापस करने, कांके के हेठ बालू में एक अप्रैल पूजा पाठ के दौरान महिलाओं और ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना के अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तार करने और नामकुम में आदिवासियों की जमीन पर चल रहे अवैध में आदिवासियों के साथ हुई मारपीट की घटना के दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करना शामिल है।
इस मौके पर आदिवासी समन्वय समिति भारत के समन्वयक देव कुमार धान, बलकु उरांव, बुधवा उरांव, सिकन्दर हेमब्रोम, विनोद भगत, डॉ दिनेश कुमार मुर्मु, मेघलाल सोरेन, डॉ बसंती हेमब्रोम सहित अन्य लाेगाें ने संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak