जम्मू के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा की, प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप की मांग

जम्मू, 17 जुलाई (हि.स.)। आर. एल. कैथ की अध्यक्षता में आज आयोजित एक बैठक में जम्मू के प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की और जारी हिंसा पर गहरा दुःख व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंदुओं के घरों को लूटा जा रहा है, तोड़फोड़ की जा रही है और आग लगाई जा रही है जबकि व्यवसायों पर भी हमले हो रहे हैं। इस स्थिति को व्यवस्थित उत्पीड़न का एक पैटर्न बताते हुए, उन्होंने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनयिक माध्यमों से तत्काल हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया कि बांग्लादेशी अधिकारी हिंसा को रोकने और देश में हिंदुओं के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर