जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप मैच में हैदराबाद पर 281 रनों की विशाल जीत दर्ज की

श्रीनगर, 19 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप मैच के आखिरी दिन हैदराबाद पर 281 रनों की विशाल जीत दर्ज की। अनुशासित गेंदबाजी, जोशीले मध्यक्रम की बल्लेबाजी और चारों दिन लगातार दबाव के दम पर उन्होंने अपना हरफनमौला प्रदर्शन जारी रखा।

स्पिनर आबिद मुश्ताक ने शानदार गेंदबाजी की और 68 रन देकर 7 विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दीं। उनकी कसी हुई लाइन, तेज टर्न और दोनों छोर से आक्रमण करने की क्षमता मेहमान टीम के लिए मुश्किल साबित हुई जिसने मध्यक्रम को लगातार ध्वस्त किया ।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर