वाराणसी में मानसून एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार,जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट,जलभराव
- Admin Admin
- Jul 01, 2025

—शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कसा तंज
वाराणसी,01 जुलाई (हि.स.)। आषाढ़ माह के समापन के दौर में मानसून एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ लिया है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गरज चमक के साथ जोरदार बारिश से शहर के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया। बारिश के बीच हुए जलभराव से सड़कों और गलियों में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शहर का एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि यहां जलभराव देखकर ये न सोचें कि ये मुख्य विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर है, दरअसल ये प्रधान संसदीय क्षेत्र बनारस है। बीते सोमवार को जिले में जोरदार बारिश के बाद मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया था । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप ही पूर्वाह्न और अपराह्न में अच्छी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। विभाग के अनुसार काशी में जून महीने में पिछले चार साल बाद ऐसी बारिश देखी गई है। पिछले 24 घंटों में 54 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वाराणसी में मंगलवार को शाम चार बजे तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। वहीं, सोमवार को अधिकतम पारा 35.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक जोरदार बारिश का यलो अलर्ट है। तापमान में अगले 24 घंटे में इसमें और कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल से उत्तर प्रदेश तक मानसून द्रोणी बना है। मानसूनी प्रवाह तेजी आई है और धरती से 3.1 किमी ऊंचाई पर बादल बंगाल से होते हुए झारखंड और यूपी-बिहार की ओर आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी