पुलिसिंग में बेहतर परिणाम दो या लापरवाही पर कार्यवाही के लिए तैयार रहो : एसएसपी

नैनीताल, 23 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नाराण मीणा ने बुधवार को जनपद के पुलिस अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि या तो पुलिसिंग में बेहतर परिणाम दो अथवा लापरवाही पर कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहो। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश देते हुए अपराध नियंत्रण की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी व जनसामान्य की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए।

गोष्ठी के प्रारंभ में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके उपरांत विगत माह की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों के मामलों को अत्यंत गम्भीरता से लेकर शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जाए। कहा कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही करें, गुप्त सूचनाओं को हल्के में न लें और उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। लंबे समय से फरार अपराधियों पर पुरस्कार घोषित कर उन्हें गिरफ्तार करने की पहल की जाए। वारंट व गैर-जमानती वारंट की तामील को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लापरवाही पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। न्यायालय से संबंधित प्रकरणों में भी अधिकारियों को समयबद्ध व गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उन्हाेंने कहा कि ‘ऑपरेशन सेनेटाइज’ अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्रों में बिना सत्यापन व अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरुद्ध नियमित चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से पर्यटन सीजन की दृष्टि से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति न बनने देने के लिए समय रहते योजना बनाने, पार्किंग व्यवस्था मजबूत करने तथा अवैध पार्किंग के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, प्रमोद साह, दीपशिखा अग्रवाल, सुमित पांडेय, एलआईयू निरीक्षक जितेंद्र उप्रेती, आरआई राजकुमार बिष्ट सहित सभी थाना, चौकी, शाखा, यातायात, सीपीयू प्रभारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर