मुरादाबाद में नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों में प्रत्येक शनिवार व सोमवार का अवकाश घोषित
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

23 जुलाई बुधवार को शिवरात्रि के उपलक्ष में भी रहेगा अवकाश
मुरादाबाद, 20 जून (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रविवार को पत्र जारी करके सावन मास के सोमवार व श्रावण की शिवरात्रि के मद्देनजर आगामी प्रत्येक सोमवार और शनिवार व 23 जुलाई को शिवरात्रि पर जनपद के नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। सावन के सोमवार और शिवरात्रि पर मुरादाबाद के विभिन्न मंदिरों में काफी संख्या में जलाभिषेक व पूजा अर्चना को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि सावन मास के सोमवार व सावन की शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में काफी संख्या में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की जाती है जिसके कारण मुख्य मार्गों एवं महानगर में काफी संख्या में कांवरियों के आवागमन से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे दुर्घटना होने तथा शांति भंग होने की संभावना रहती है।
इसी के मद्देनजर सावन मास के सोमवार और शिवरात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी मुरादाबाद के आदेश अनुसार मुरादाबाद महानगर के समस्त एवं रामपुर रोड दिल्ली रोड/कांठ रोड के 5 किलोमीटर की परिधि के जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा बेसिक शिक्षा विभाग (समस्त बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय, शासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त) के विद्यालयों में दिनांक 21 जुलाई (सोमवार), 23 जुलाई (बुधवार), 26 जुलाई (शनिवार), 28 जुलाई (सोमवार), 2 अगस्त (शनिवार) 4 अगस्त (सोमवार) का अवकाश घोषित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल