सीतापुर के लाल ने संगीत के क्षेत्र में बॉलीवुड से लेकर मॉरीशस तक फहराया परचम

मुंबई में सपंन्न प्रतियोगिता के  निर्णायक मंडल के साथबैटल ऑफ बैंड के मंच पर अंकितपुरस्कार लेते अंकित

संगीत से जुड़ी 11 देशों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीता पांच लाख का इनाम

सीतापुर, 18 मई (हि.स.)। जिले के विकासखंड हरगांव कस्बा अंतर्गत ग्राम नौनेर के अंकित मिश्रा ने संगीत के क्षेत्र में बॉलीवुड से लेकर मॉरीशस तक परचम फहराया है। हाल ही में अंकित मिश्रा ने मुंबई में संगीत से जुड़ी एक इंटरनेशनल प्रतियोगिता जीतकर सीतापुर जिले का नाम रोशन किया है।

अंकित मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा हरगांव सीतापुर में हुई है। स्नातक व परास्नातक एमपीए कोर्स भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ से किया है। साथ ही संगीतकाराें से संगीत सीखा है। अंकित ने कई बार इंडियन आईडियल में भी हिस्सा लिया, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया और चयनित नहीं हो पाए। लेकिन अंकित ने संगीत से अपनी रुचि और हार नहीं मानी। उनका ध्यान व जुड़ाव लगातार संगीत के प्रति बढ़ता रहा। सात माह पूर्व इंटरनेट के माध्यम से एक विज्ञापन देखकर मॉरीशस देश में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने प्रतिभाग़ किया। उस प्रतियोगिता से वह मॉरीशस देश के लोकप्रिय सिंगर बन गए, वहां के राष्ट्रपति धरमबीर गाेखूल ने उनको सम्मानित भी किया।

11 देशों के बीच हुई संगीत की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीता पांच लाख का इनाम

सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से मार्च अप्रैल 2025 में संगीत से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मुंबई में हुई। जिसका नाम बैटल ऑफ बैंड्स इंटरनेशनल था, जिसमें 11 देश तंजानिया, स्पेन, लंदन, मॉरीशस, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, ताजिकिस्तान, रसिया, मालदीव के कलाकरों ने भाग लिया। जिसमें इब्नीस (ebanej) बैंड मॉरीशस ने भी भाग लिया। इसके प्रमुख गायक अंकित मिश्रा थे।

11 देश की यह प्रतियोगिता लगभग एक माह से अधिक समय तक चली। मई माह के प्रथम सप्ताह में इसका परिणाम घोषित किया गया। अंकित ने इस प्रतियोगिता को जीत कर जहां प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पांच लाख रुपये का पुरस्कार भी जीता है।

बैटल ऑफ बैंड का प्रसारण गत दिनों डीडी 1 व अन्य चैनलों पर पूरे देश में दिखाया गया। साथ इस कार्यक्रम बैटल ऑफ बैंड के शो की आनर रही श्रुति आनंदित वर्मा, श्रद्धा पंडित, गेस्ट जज अनु मलिक, सुरेश वाडकर, अभिजीत भट्टाचार्य, शाहिद माल्या, सलीम मोदी ने भी अंकित की गायकी की सराहना की।

इसके साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय ने देश के नए टैलेंट की प्रतिभा देखकर पुरस्कार करने वाले कार्यक्रम वेव जो की 1 में से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया गया, उसमें भी अंकित मिश्रा की गायकी देखकर फिल्म सर्टिफिकेशन सेंट्रल बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

अंकित के पिता उमाशंकर ने रविवार काे हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि उनके बेटे की संगीत के प्रति रुचि इंटरमीडिएट से ही बढ़ गई थी। उन्होंने बताया कि अंकित मुंबई में प्रतियोगिता जीतने के बाद मॉरीशस वापस लौट गए हैं। एक दो माह बाद हम लोग उन्हें हरगांव बुलाएंगे। उन्होंने बताया कि अंकित का लक्ष्य बॉलीवुड में सिंगर बनने का है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर