कालिंदी कुंज में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दो घायल

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर में रविवार शाम आरोपितों ने तीन लोगों को चाकू से गोद दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।मामले की सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने तीनाें घायलाें काे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है।

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि शानिवार शाम पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली कि मदनपुर खादर में चाकूबाजी हुई है। सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंची। मौके पर तीन युवक घायल अवस्था में मिले। जिन्हें बिना देरी अपोलो अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 19 वर्षीय विकास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इलाके के सक्रिय बदमाश रवि उर्फ पव्वा तथा उसके साथियों की भूमिका पाई है। पुलिस ने रवि उर्फ पव्वा को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में टीम दबिश दे रही है।

प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका सामने आई है। हालांकि पुलिस सटीक वजह का पता लगाने में जुटी है। घटनास्थल की फॉरेंसिक व क्राइम टीम को बुलाया गया और महत्वपूर्ण सबूत जुटाए गए। मामले में संबंधित धाराओं के मुकदमा दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर