नशा तस्करों से दो करोड़ 26 लाख का गांजा बरामद

रोहतक पुलिस की नशा तस्करो के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई

तीन युवकों को नशीले पदार्थ सहित किया काबू

452 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद

रोहतक, 1 दिसंबर (हि.स.)। एएनसी स्टाफ की टीम ने दो गाडि़यों में सवार तीन युवको से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। नशा तस्करों की गाड़ियों से पुलिस ने करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये की कीमत का 452 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सांपला मे अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पुलिस उपधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि प्रभारी एएनसी स्टाफ पीएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व मे एएनसी स्टाफ की टीम गांव इस्माइला एनएच-9 पर मन्नत ढाबा के पास गश्त मे मौजूद कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि बडे़ स्तर पर मादक पदार्थो की डिलवरी होनी है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फ्लाई ओवर दिल्ली रोड नजदीक दीन बंधु सर छोटु राम पॉलटैक्निक सांपला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी शुरु की। इसी बीच पुलिस टीम ने दिल्ली की तरफ से आ रही दो गाड़ी नम्बर एचआर 31जे-1851 व दूसरी गाडी जीप कम्पास एचआर41जे-7394 को रोकने का ईशारा किया गया।

गाड़ी सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम द्वारा कंडक्टर साइड का शीशा तोड़कर गाड़ी सवार दोनो युवको को क़ाबू किया गया। महेंद्रा गाड़ी सवार युवको की पहचान राहुल व बिजेन्दर व दीपक निवासी गांव गढबाल जिला सोनीपत के रुप मे हुई। तलाशी लेने पर महेंद्रा गाड़ी से 500 से 253 किलोग्राम व 280 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गाड़ी जीप कंपास से 199 किलोग्राम व 340 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जो दोनों गाड़ियों से कुल 452 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। युवको के खिलाफ थाना सांपला मे केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि बाजार में गांजा की कीमत करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये आंकी जा रही है।

शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी एक ही गांव के है तथा दोस्त है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आये है। आरोपियों को सोनीपत व रोहतक में गांजा सप्लाई करना था। आरोपी पहले भी उड़ीसा से नशीला पदार्थ लाकर रोहतक व सोनीपत में सप्लाई कर चुके है। अभी तक की जांच में सामने आया कि आरोपी पहली बार पुलिस के हाथ आये है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और नशीले पदार्थों के धंधे में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा। मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किये गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि सोनीपत, रोहतक सहित एनसीआर में मादक पदार्थो की सप्लाई होेनी थी, इसके लिए एजेंटों को सूचना दे रखी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर