तारिगामी ने बुलडोज़र कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
जम्मू,, 2 दिसंबर (हि.स.)।
एम.वाई. तारिगामी ने जम्मू-कश्मीर में जारी बुलडोज़र कार्रवाइयों पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस और कानूनी प्रक्रिया के किसी भी तरह की तोड़फोड़ कार्रवाई पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।
तारिगामी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से बुलडोज़र राजनीति का विरोध करती आई है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि हर प्रभावित व्यक्ति को उचित नोटिस, सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया का पूरा अधिकार दिया जाए, तभी कोई कार्रवाई की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



