भक्ति और राष्ट्रभाव से गूंजा नगर, बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
मीरजापुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सेवा, सुरक्षा और संस्कार के मूलमंत्र को जीवन में उतारने वाले बजरंग दल का स्थापना दिवस बुधवार शाम श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के महावीर मिलन केंद्र एवं बलोपासना केंद्र महावीर कुटिया (तहसील के सामने गली) में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में परंपरागत विधि से बलोपासना, सत्संग, हनुमान चालीसा पाठ एवं बजरंग दल की प्रार्थना संपन्न कराई गई। वातावरण “जय श्रीराम” और “बजरंगबली की जय” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल जिला संयोजक अशोक सिंह ने की, जबकि संचालन जिला सह संयोजक पवन ऊमर ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बजरंग दल केवल एक संगठन नहीं बल्कि एक राष्ट्रभक्ति, संस्कृति संरक्षण और सेवा का आंदोलन है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संदेश देता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



