मुरादाबाद: पत्नी की माैत पर पति समेत छह के खिलाफ केस दर्ज

मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज मायके पक्ष ने हंगामा किया और पति समेत ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रण विजय सिंह ने सोमवार को बताया कि पाकबड़ा बुध बाजार निवासी सलमान अली ने तहरीर में बताया कि बहन शाइस्ता की शादी 24 नवंबर 2024 को संभल के नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा निवासी नदीम के साथ की थी। शादी में तीस लाख रुपये खर्च हुए थे। फिर भी ससुरालीजन दहेज में कार, सोने के जेवर और 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। तीन महीने पहले नदीम को पांच लाख रुपये दिए थे। फिर भी मेरी बहन से पति नदीम, ससुरालीजन भूरा, शाहजहां, शमा अफरोज व सना और रईस अहमद दान दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल वाले बहन से लगातार मानसिक उत्पीड़न और मारपीट कर रहे थे।

भाई ने बताया कि 4 दिसंबर को शाइस्ता ने फोन कर कहा मुझे बचा लो, नदीम ने अपने घरवालों के साथ मिलकर मुझे जहर पिला दिया है। इसके बाद फोन कट गया। आनन-फानन में हम लोग बहन शाइस्ता के घर पहुंचे। बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नदीम ने दरवाजा खोला तो देखा कि बहन शाइस्ता फर्श पर बेहोश पड़ी थी। ससुराल पक्ष के लोग भाग गए थे। उसने संभल में चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद उसको थाना मझोला क्षेत्र स्थित नया मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को देर रात शाइस्ता की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमॉर्टम भेज दिया गया है। मामले में महिला पति सहित 6 ससुरालियों पर केस कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर