संविधान के तहत धर्म के आधार पर सीटें नहीं बांटी जा सकतीं-मुख्यमंत्री
- Neha Gupta
- Dec 02, 2025

राजौरी, 02 दिसंबर । जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को श्री माता वैष्णोदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (एसएमवीडीआईएमई) में मेरिट के आधार पर दाखिले का बचाव करते हुए कहा कि संविधान के तहत धर्म के आधार पर सीटें नहीं बांटी जा सकतीं।
अब्दुल्ला ने राजौरी में मीडिया से कहा कि जब विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया गया था तो यह पहले से ही पता था कि धर्म के आधार पर सीटें नहीं बांटी जा सकतीं। मंजूरी नीट के आधार पर दी गई थी। नीट का एकमात्र क्राइटेरिया मेरिट है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता जो श्रीनगर से पुंछ और राजौरी होते हुए जम्मू जा रहे थे ने कहा कि जिन लोगों ने नीट के ज़रिए दाखिला लिया है उन्हें अब उनके धर्म की वजह से सज़ा दी जा रही है। उन्होंने कहा न तो कानून और न ही संविधान इसकी इजाज़त देता है और न ही विश्वविद्यालय की नीति इस आधार पर दाखिला देने से मना करने की इजाज़त देती है।
अब्दुल्ला ने कॉलेज में दाखिले में धार्मिक भेदभाव की कोशिशों की आलोचना की और कहा कि सिर्फ़ मेरिट ही सिलेक्शन तय करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप धर्म के आधार पर सीटों का बंटवारा चाहते हैं, तो आपको ग्रांट-इन-एड और मुफ़्त में दी गई ज़मीन लेना बंद करना होगा, आपको दोनों के लिए पैसे देने होंगे। तभी आप यूनिवर्सिटी के नियमों को बदलकर एक धर्म के लिए सीटें रिज़र्व कर सकते हैं। हमें इस पर कोई एतराज़ नहीं होगा।
जम्मू में एक पत्रकार का घर गिराए जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने कहा कि मैंने श्रीनगर में कहा था कि यह हमारे हाथ में नहीं है। जिन्होंने अफ़सर को नियुक्त किया है और जिन्होंने ऐसा कदम उठाया है, उनसे पूछा जाना चाहिए।
पीर पंजाल इलाके में सड़कों की हालत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चल रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से है। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत इसलिए खराब नहीं है कि काम नहीं चल रहा है, सड़कें इसलिए खराब हैं क्योंकि काम चल रहा है। सड़क चौड़ी करने, फोर-लेनिंग और टनल प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जहां भी टनल का काम चल रहा है, वहां मौजूदा सड़कों का मेंटेनेंस किया जाना चाहिए।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने मुगल रोड से बफलियाज और पुंछ होते हुए श्रीनगर से राजौरी जाते समय सड़कों की हालत देखी थी। उन्होंने कहा कि मैं सुबह 6.30 बजे श्रीनगर से निकला और मुगल रोड से गया। मैंने सड़कों की हालत देखी है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने उठाएंगे क्योंकि सड़कें बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के तहत आती हैं।
सीमा सुरक्षा उपायों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंकर बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह पक्का करना है कि सीमा पर हालात शांत रहें। बंकर बनाने का काम चल रहा है। कम्युनिटी और इंडिविजुअल दोनों तरह के बंकर बनाए जाएंगे। अब्दुल्ला पुंछ के विधायक ऐजाज अहमद जान के घर भी गए और उनकी मां के निधन पर शोक जताया।



