गोरखपुर-देवरिया के कछार में सुगम होगा आवागमन, याेगी सरकार बनवा रही पुल
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
बैरियाखास में दिसंबर 2027 तक राप्ती नदी पर बन जाएगा पुल
गोरखपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। गोरखपुर के बड़हलगंज और देवरिया के कछार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अब तक दुरूह रहा आवागमन आने वाले दिनों में सुगम हो जाएगा। इसके लिए योगी सरकार बड़हलगंज के बैरियाखास में राप्ती नदी पर पुल बनवा रही है। पुल के साथ ही यहां पहुंच मार्ग और अतिरिक्त पहुंच मार्ग भी बनेगा।
बैरियाखास पुल बन जाने से गोरखपुर और देवरिया के मध्य वाया बड़हलगंज दूरी 15 किमी कम हो जाएगी। करीब डेढ़ लाख की आबादी को सीधे फायदा पहुंचाने वाली इस परियोजना पर करीब 72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था सेतु निगम को 10.75 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। बैरिया खास में बनने वाला पुल देवरिया जिले के बरांव गांव से कनेक्ट होगा। इसके बन जाने से कछार क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सीधा संपर्क देवरिया जिले से हो जाएगा। साथ ही मानसून के मौसम में पीपा पुल पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। अभी बड़हलगंज से बरहज, कपरवार होकर देवरिया जाने में 51 किमी यात्रा करनी पड़ती है। बैरियाखास पुल बन जाने के बाद यह दूरी घटकर 36 किमी रह जाएगी।
सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2027 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



