प्रधानमंत्री ने दिया संदेश: बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
पटना, 6 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें।
उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को विशेष बधाई देते हुए कहा कि इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान!
प्रधानमंत्री का यह संदेश मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनने का आह्वान है। पहले चरण में प्रदेश के कई जिलों में मतदान जारी है, जहां मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



