प्राचीन सिद्धपीठ श्री हुलका देवी माता मंदिर में चौदह दिवसीय बसौड़ा मेले का शुभारंभ

प्राचीन सिद्धपीठ श्री हुलका देवी माता मंदिर में चौदह दिवसीय बसौड़ा मेले के पहले दिन प्रसाद चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालु।

मुरादाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। कपूर कंपनी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री हुलका देवी माता मंदिर में चौदह दिवसीय बसौड़ा मेले का शनिवार को शुभारंभ हो गया। श्रद्धालुओं ने शीतला माता को लौंग, कौड़ी, बताशे, फल फूल के साथ बासी भोजन का भोग लगाया। वहीं बच्चों ने मेले में लगे झूलों का आनंद लिया, बड़ों ने मेले में सजी दुकानों पर खरीदारी की।

प्राचीन सिद्धपीठ हुलका देवी माता मंदिर के महंत बीएन गोस्वामी ने आज तड़के माता शीतला का श्रृंगार किया और आरती के बाद मंदिर के कपाट खोले। सुबह छह बजे के मंदिर के कपाट खुलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा अर्चना के साथ प्रसाद चढ़ाने के लिए दिनभर में भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान शीतला माता के जयकारे गूंजते रहे। बीएन गोस्वामी ने सभी को मोरपंखी से आशीर्वाद दिया। कुछ लोगों ने बच्चों को आपदा से दूर रखने के लिए उनके ऊपर मुर्गे उतरवाये।

महंत बीएन गोस्वामी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर चैत्र अमावस्या तक सुबह 6 से रात 10 बजे तक लगातार खुला रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर