सोनीपत पुलिस ने 16 व्यक्तियों को पकड़कर नशे का उपचार करवाया
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन के आदेश पर मंगलवार काे थाना सेक्टर-27 सोनीपत की पुलिस टीम ने नशे के
प्रति विशेष अभियान चलाकर सिक्का कालोनी, दिल्ली कैम्प व हुड्डा पार्क से नशा करने
वाले 16 व्यक्तियों को पकड़ कर ओएसटी सैन्टर में दाखिल करवाकर ईलाज करवाया गया है।
थाना
सैक्टर-27 सोनीपत के प्रबंधक निरीक्षक सवित कुमार की पुलिस टीम ने आमजन को नशा मुक्ति
अभियान के प्रति जागरूक किया और साथ ही युवाओं से नशा ना करने बारे अपील की। नशा मुक्ति
अभियान में आमजन को प्रशासन का सहयोग करने के लिए लोगो को जागरूक किया और नशा मुक्त
करने बारे सहयोग मांगा और कहा कि कोई भी नशा तस्कर आपके क्षेत्र में नशा सप्लाई करता
है उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना देंl नशा तस्कर या अन्य अपराधिक गतिविधियों
में शामिल क्रिमिनल की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा व उसे उचित ईनाम भी
दिया जाएगा। और कोई संदिग्ध घूमता मिले तो तुंरत 112 पर कॉल करें या नजदीकी पीसीआर/थाना
को कॉल करो। और वहां उपस्थित युवाओं को डायल 112 की महत्वपूर्णता बारेभीबतायागया
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना