हाथरस में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या

हाथरस, 4 फ़रवरी (हि.स.)। हसायन कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह गांव नगला डांडा के पास कुछ हमलावरों ने एक दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह बघेल के रूप में हुई है, जो गांव शीतलवाड़ा के निवासी थे।

घटना सुबह तड़के 5:30 बजे के लगभग की है। राजेंद्र सिंह पुत्र लीलाधर अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या के अनुसार साइकिल से दूध कलेक्ट करने जा रहे थे। नगला डांडा श्यामपुर राजवाहे के रास्ते पर हमलावरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। मृतक के बेटे और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कुमार बघेल ने बताया कि उनके पिता का नगला डांडा के कुछ लोगों से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने इन्हीं लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। दूध व्यवसायी की हत्या की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह और सीओ सिकंदराराऊ श्यावीर सिंह फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर