
जींद, 18 मार्च (हि.स.)। सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव ढाबी टेक सिंह में छापेमारी कर प्लाट में अफीम की खेती करते एक व्यक्ति को काबू किया है। प्लाट में लगभग 200 पौधे अफीम के लगाए गए थे। जिनका वजन चार किलो 110 ग्राम पाया गया है।
सदर थाना नरवाना पुलिस ने प्लाट मालिक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना नरवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव ढाबी टेकसिंह निवासी सतीश ने अपने टोहाना रोड के साथ लगने वाले प्लाट में अफीम की खेती की हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सतीश के प्लाट पर दस्तक दी तो वहां पर 200 पौधे अफीम के लगे हुए मिले। जिन पर डोडा लगे हुए थे।
जिस पर छापामार पुलिस टीम ने अफीम के पौधों को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। जिनका वजन 4 किलो 110 ग्राम पाया गया। जब प्लाट के मालिक सतीश से अफीम की खेती करने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह दिखाने में नाकाम रहा। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सतीश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को जानकारी देते हुए सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी इकबाल सिंह ने बताया कि प्लाट में अफीम की खेती करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा