हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

हरिद्वार, 3 मार्च (हि.स.)। रुड़की में हाईटेंशन लाइन पर गिरे कपड़े को उतारना सुरक्षाकर्मी को भारी पड़ गया। हाईटेंशन की तार से कपड़ा उतारते समय फैक्ट्री का सुरक्षाकर्मी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना के दौरान बिजली की लाइन में हुए फाल्ट से पूरे घर की फिटिंग भी जलकर राख हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री का सुरक्षा कर्मी कंवरपाल उम्र 45 वर्ष निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके घर की छत पर फैलाया गया कपड़ा उड़कर मकान से सटी बिजली की हाईटेंशन लाइन पर गिर गया था, कपड़ा उतारने के लिए सुरक्षाकर्मी छत पर गया था और कंवरपाल ने एक लोहे के पाइप से बिजली की हाईटेंशन लाइन से कपड़ा उतारने का प्रयास किया, इसी चक्कर में हाईटेंशन लाइन ने उसे चपेट में ले लिया।

हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गया, इसी के साथ जोरदार आवाज के साथ लाइन में फाल्ट भी हुआ। फाल्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से झुलसे सुरक्षाकर्मी को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। लाइन में फाल्ट होने से पूरे घर की बिजली की फिटिंग भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर