मुंबई एयरपोर्ट पर 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

मुंबई, 16 मार्च (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई हवाई अड्डे पर दो मामलों में कुल 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कस्टम की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन एयरपोर्ट के कर्मचारी हैं।

कस्टम सूत्रों ने रविवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने एयरपोर्ट पर स्थित एक दुकान के कर्मचारी प्रदीप पवार की शक के आधार पर तलाशी ली गई। प्रदीप पवार के पैंट की जेब से सोने की पेस्ट मिली। इसके बाद पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि यह पेस्ट उसे एक शख्स ने दी थी और मोहम्मद इमरान नागोरी नामक व्यक्ति को यह पेस्ट देने को कहा था। इसके बाद कस्टम ने नागोरी को गिरफ्तार कर किया। इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि एयरपोर्ट पर काम करने वाली महिला कर्मचारी अंशु गुप्ता भी तस्करी में संलिप्त है, इसलिए कस्टम ने अंशु गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इसी तरह एक अन्य मामले में मुंबई एयरपोर्ट पर कार्यरत एक अन्य कर्मचारी को सोने की पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है। उस कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि यह सोने की पेस्ट उसे एक विदेशी यात्री ने दिया था। इन दोनों मामलों में कस्टम ने कुल 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है। दोनों मामलों की गहन छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर