कश्मीर स्थित राजनीतिक दल केवल एक-दूसरे पर भाजपा से जुड़े होने का आरोप लगाकर ही जीवित रहते हैं- सुनील शर्मा

कश्मीर स्थित राजनीतिक दल केवल एक-दूसरे पर भाजपा से जुड़े होने का आरोप लगाकर ही जीवित रहते हैं- सुनील शर्मा


जम्मू, 4 मार्च । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने मंगलवार को कश्मीर स्थित राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल एक-दूसरे पर भाजपा से संबंध रखने का आरोप लगाकर ही जीवित रहते हैं।

भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि कश्मीर स्थित राजनीतिक दल केवल एक-दूसरे पर भाजपा से जुड़े होने का आरोप लगाकर ही जीवित रहते हैं। वह सभी बार-बार भाजपा का नाम जपते हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं। आने वाले दिनों में घाटी में भाजपा और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक सुलझा हुआ मुद्दा है। उन्होंने आगे कहा कि 370 अब कोई मुद्दा ही नहीं है। यह सिर्फ समय की बर्बादी है। यह एक बंद अध्याय है। भाजपा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देगी और अपना वादा पूरा करेगी।

   

सम्बंधित खबर