दादी जानकी की पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयाेजित शिविर में 381 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

सिराेही, 19 मार्च (हि.स.)। आबू रोड में ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी के पांचवें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को शांतिवन के डायमंड हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आबू रोड सहित बिहार, झारखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए 381 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तवीरों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। शिविर में युवा से लेकर बुजुर्गों से उत्साह से भाग लिया। 93 से अधिक नारी शक्ति ने भी रक्तदान किया।
शिविर ग्लोबल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर माउंट आबू, रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल हॉस्पिटल, ब्लड बैंक आबू रोड के सहयोग से आयोजित किया गया। 200 से अधिक बार रक्तदान करने वाले गुजरात से भूपेंद्र दवे खासतौर पर भाग लेने के लिए पहुंचे।
संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी ने कहा कि दादी जानकी का पूरा जीवन समाज कल्याण और सेवा में बीता, ऐसे में उनकी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही सराहनीय कदम है।
अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि ऐसे शिविर से माउंट आबू और आबू रोड में रक्त की पूर्ति करने में काफी मदद मिलती है। अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए यह शिविर आयोजित किया गया है। इसमें भाई-बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढा ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू और ट्राेमा सेंटर के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ राजयोगी बीके राजू भाई और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके हंसा दीदी ने रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें कि 27 मार्च को दादी जानकी की पांचवी पुण्यतिथि वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
शिविर में तिरुपति बालाजी मंदिर के सीईओ वीर ब्रह्ममम, मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बीके बनारसी लाल, डॉ. सतीश गुप्ता, आबू रोड ट्रामा सेंटर के ब्लड बैंक के प्रभारी बीके धर्मेंद्र, बीके अमरदीप, बीके चुनेश मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित