राष्ट्रीय खेल फुटबॉल:  मिजोरम, उत्तराखंड, मणिपुर और सर्विसेज ने पहले दिन दर्ज की शानदार जीत



देहरादून, 4 फ़रवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेलों में फुटबॉल के लीग मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं। सोमवार को पूल ए में मिजोरम ने असम को 3-0 से हराकर दमदार शुरुआत की, जबकि उत्तराखंड ने गोवा के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत दर्ज की।

पूल बी में भी मुकाबले कड़े रहे, जहां मणिपुर ने दिल्ली को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं, सर्विसेज ने केरल को 3-0 से मात देकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे आगामी मैचों के प्रति उत्साह और बढ़ गया है। लीग मैचों ने यह साबित कर दिया कि सभी टीमें पूरे दृढ़ संकल्प के साथ मैदान में उतरी हैं, जिससे आगे और भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर