इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पांच लाख के लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

कोंडागांव , 25 मार्च (हि.स.)। जिले की सिटी केतवाली पुलिस ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पांच लाख की नकद रकम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपितों काे आज मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से लूट की रकम 4 लाख 38 हजार रुपये एवं एक इनोवा कार, एक एक्सयूव्ही 300 कार एवं 9 मोबाइल जप्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया तुलेश्वरी मानिकपुरी पति अजय मानिकपुरी (32 वर्ष ) निवासी बम्हनी थाना कोण्डागांव ने 23 मार्च को थाना कोंड़ागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मार्च 2025 को एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 बीएम 3041 से चार व्यक्ति उसके दुकान के पास आए और उसके पति अजय मानिकपुरी को अपने कब्जे मे रखे हुए थे। जबरदस्ती उसके घर-दुकान में घुसकर घर के आलमारी में रखे पांच लाख रूपये नकदी को बल पूर्वक निकालकर तथा गल्ले में रखे रकम को और घर में काम कर रहे पुष्कर ठाकुर के मोबाइल को लूटकर ले गए।

रिपोर्ट पर थाना कोंड़ागांव में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। मामले में कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर थाना कोंडागांव पुलिस एवं साइबर सेल का संयुक्त टीम गठित कर जांच प्रारंभ किया गया। जिस पर इनोवा कार के लोकेशन रायपुर प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रायपुर पहुंचकर इनोवा कार की चालक एवं मालिक को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में लेखराम सिन्हा के कहने पर उसके साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया। जिसके बाद वारदात में शामिल लेखराम सिन्हा, प्रभदीप सिंह और प्रियांक शर्मा से पूछताछ किया गया। जिन्होंने बताया कि लेखराम सिन्हा के कहने पर ग्राम बम्हनी जाकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

फिलहाल पुलिस मामले में आराेपित सुरेन्द्र कुमार कुर्रे (29 वर्ष )निवासी रायपुर, लेखराम सिन्हा (39 वर्ष) निवासी कांकेर, प्रभदीप सिंह (30वर्ष ) निवासी रायपुर, प्रियांक शर्मा (30वर्ष ) निवासी रायपुर, एवं साजेन्द्र बघेल(29 वर्ष ) निवासी काेंड़ागांव को मंगलवार काे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम 4 लाख 38 हजार रूपये एवं एक नग इनोवा कार, एक नग एक्सयूव्ही 300 कार, 9 नग मोबाइल जप्त किया गया है।

लेखराम सिन्हा ने बताया कि अजय मानिकपुरी के घर में बहुत पैसा है, यदि उसके घर में रेड कार्यवाही करते है तो बहुत रकम प्राप्त होगा। जिसके लालच में आकर अन्य आरोपितों के साथ मिलकर अजय मानिकपुरी के घर में इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूटने का प्लान बनाया था। आराेपित साजेन्द्र बघेल लगातार अजय मानिकपुरी का लोकेशन बता रहा था। 15 मार्च 2025 को शाम के समय साजेन्द बघेल के कहने पर लेखराम सिन्हा, प्रियांक शर्मा और प्रभदीप सिंह के साथ बम्हनी आए हुए थे, पंरतु अजय मानिकपुरी घर पर नही था, जिसके कारण उस दिन उनका प्लान सफल नही हो पाया।जिसके पश्चात पुनः दिनांक 19 मार्च को साजेन्द्र बघेल ने बताया कि अजय मानिकपुरी रायपुर गया हुआ तब लेखराम सिन्हा और उसके साथियों के द्वारा प्लान के तहत अजय मानिकपुरी को रायपुर से बम्हनी कोंड़ागांव लाकर लूट की घटना को फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अंजाम दिया था।

उपरोक्त कार्रवाई में थाना कोंडागांव से निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरी. नवल कोडोपी, सउनि. राजकुमार कोमरा, दिनेश पटेल, प्र.आर. 279 अशोक कुमार, आर. करन ध्रुव एवं साइबर सेल से उप निरी. संजय वट्टी ,सउनि दिनेश डहरिया, प्र.आर. अजय बघेल, राजेश मनहर, रीतु राज, आर. बीजू यादव, मनोज मरकाम, चंदन यादव, कृष्णा नेताम, मनोज पोयाम, अजय देवांगन, रमेश बर्मन, परमेश्वर साहू, सन्तोष कोड़ोपी, अनिल शौर्य एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर