ऑपरेशन मुस्कान के तहत 50 लोगों को मिला मोबाइल

भागलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस लोगों के चोरी किए गए मोबाइल लोगों को वापस करने का अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक भागलपुर पुलिस ने 2024 में लगभग 500 मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंप चुकी है। इसी क्रम में भागलपुर पुलिस ने गुरुवार को 50 मोबाइल धारकों को उनके खोए हुए मोबाइल को सौंपा है।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए विशेष टीम काम कर रही है। भागलपुर पुलिस मोबाइल फोन सौंपकर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाने काम कर रही है। इसलिए इसका नाम मुस्कान ऑपरेशन रखा गया है। ऑपरेशन मुस्कान अभियान की सफलता से पुलिस मुख्यालय उत्साहित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर