जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में युवक को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को एक 19 साल के युवक को संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। उसके पास से ज़ब्त किए गए डिजिटल डिवाइस की जांच की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मूल रूप से रियासी जिले का रहने वाला युवक अभी बठिंडी इलाके में रह रहा है। उसका नाम आतंकी गतिविधियों में मुख्य संदिग्ध के तौर पर सामने आ रहा है। पुलिस स्टेशन बाहु फोर्ट में सेक्शन 113(3) बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 331/2025 दर्ज की गई है।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि युवक को ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाकर उसे एक आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना में शामिल किया जा रहा था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि वह मोबाइल फोन के ज़रिए पाकिस्तान और दूसरे देशों के कुछ नंबरों से संपर्क में था। युवक से ज़ब्त की गई डिजिटल डिवाइस की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। ----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



