![](/Content/PostImages/a8cfb1defc4a56dfb0da85a0da3455e1_1916728506.jpg)
गाजियाबाद, 09 फ़रवरी (हि.स.)। थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने शनिवार की रात में वजीराबाद रोड से अपराधी ऋषभ चौधरीएवं उसके साथी यश काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। अपराधी ऋषभ चौधरीअपनी प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए लुटेरा बन गया।
रविवार काे एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने प्रेस से बातचीत में बताया कि शनिवार की रात्रि को थाना शालीमार गार्डन पुलिस अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सेक्टर तीन राजेन्द्र नगर जीडीए मार्केट में वजीराबाद रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्ति डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से आते दिखाई दिये। जिनको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वे नहीं रुके और अपनी स्कूटी को पीछे मोड़कर तेजी से वजीराबाद रोड की तरफ भागने लगे।
एसीपी ने बताया कि उनके पर शक होने पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाशों के द्वारा स्कूटी को तेजी से भगाने के कारण स्कूटी वजीराबाद रोड कट से पहले मिट्टी होने के कारण फिसल कर गिर गई। पुलिस को अपने पीछे आते देख बदमाशों ने टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर कर दिया। इस पर पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक अपराधी घायल हो गया तथा दूसरा मौके से भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को पीछे भेजा गया।
उन्हाेंने बताया कि लाेनी इलाके के निवासी घायल अपराधी का नाम प्रिंस मावी उर्फ यश पुत्र ओमपाल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। भागे हुए अपराधी को कुछ समय के भीतर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम ऋषभ चौधरी निवासी गुलमोहर ग्रीन मोहन नगर बताया। उसने ही यह बताया कि वह अपनी प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए लूट करने लगा और शातिर लूटेरा बन गया।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली