बीकानेर चिकित्सा क्षेत्र में बनेगा एक इतिहास, मेडिसिन विंग का निर्माण
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

बीकानेर, 19 मार्च (हि.स.)। बीकानेर के चिकित्सा के क्षेत्र में जल्द ही एक इतिहास जल्द ही स्थापित हाेगा। चार जिलाें यानी संभाग के रोगियों के लिए इस मेडिसिन विंग का निर्माणकरवाया गया है।
सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित मेडिसिन विंग में भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा, संतोष मूंधड़ा एवं समूचे मूंधड़ा परिवार द्वारा बुधवार काे भगवान गणेश व वास्तु पूजन किया गया। कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान सहित कई अधिकारी व बीकानेर के गणमान्य इसके साक्षी बने। पूजन कार्यक्रम में पधारे हर किसी व्यक्ति ने अस्पताल की बनावट एवं गुणवत्ता की तारीफ़ की।
श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा ने बताया कि माता-पिता से मिले नर सेवा नारायण सेवा के संस्कारों को आत्मसात करते हुए हमारे द्वारा बीकानेर संभाग के रोगियों के लिए इस मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया गया है। इसमें बीकानेर के जिला प्रशासन एवं द्वारकाप्रसाद पचीसिया की पूरी टीम का भरपूर योगदान मिला है। हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य यही रहा है कि समाज से कमाया हुआ धन वापिस समाज को लौटाया जाए।
पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा गणेश पूजन व वास्तु पूजन का आयोजन किया गया है और आगामी कुछ माह में मेडिसिन विंग का निर्माण पूर्ण कर जनता की सेवा के लिए इसे राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा। सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के सचिव राजेश लदरेचा ने बीकानेर की जनता से इस अस्पताल को एक रोल माॅडल बनाने में अस्पताल प्रशासन का सहयोग करने का आव्हान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव