
यमुनानगर, 18 मार्च (हि.स.)। जगाधरी-बिलासपुर रोड पर गांव रामखेड़ी के नजदीक मिट्टी से भरे डंपर ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर के नीचे मोटरसाइकिल फंस गई और टंकी फटने से डंपर और मोटरसाइकिल में आग लगने से बुरी तरह जल गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया। मृतक महिला की पहचान सुनीता (45) निवासी भीम नगर यमुनानगर के रूप में हुई। सुरेंद्र कुमार निवासी झज्जर ने मंगलवार को पुलिस को बताया कि सुनीता के पति की दस वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। उसकी सुनीता से इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी। नवंबर महीने में दोनों ने शादी कर ली थी और पिछले 15 दिनों से सुरेन्द्र यहां सुनीता के साथ रह रहा था। सुनीता की दो बेटियां एक बेटा है। आज दोपहर को वह सुनीता के साथ मोटरसाइकिल पर कपालमोचन की ओर से वापस आ रहे थे। जब वें गांव रामखेड़ी के पास पहुंचे तो डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
बिलासपुर थाना के जांच अधिकारी जगदीप मोर ने बताया कि आज दोपहर को गांव रामखेड़ी के नजदीक सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक सुरेन्द्र को गंभीर चोटें आई और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग