जींद : रामसर पार्क में मिला शव, माैत की जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जींद, 20 मार्च (हि.स.)। सफीदों नगर के रामसर पार्क में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां पर एक लाश पड़ी हुई मिली। किसी ने पार्क में लाश पड़ी देखी तो उसने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मृतक की पहचान गांव खेड़ा खेमावती निवासी अनिल (45) के रूप में हुई है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाया गया। टीम द्वारा शव का निरीक्षण करने के उपरांत उसे नागरिक अस्पताल में रखवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती का अनिल बुधवार दोपहर से गायब था। परिवार के लोगों ने उसे काफी ढुंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। गुरूवार को किसी ने सफीदों के रामसर पार्क में एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना डायल 112 व सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का निरीक्षण किया। उधर, पार्क में एक शव मिलने के सूचना खेड़ा खेमावती गांव में पहुंची तो काफी तादाद में ग्रामीण रामसर पार्क पहुंचे। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त अनिल (45) के रूप में की। उसके बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। बताया जाता है कि अनिल अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चे छोड़कर गया है। परिवार के पालन-पोषण का बोझ अनिल के कंधे पर ही था। अनिल मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा